भाई के घर में आग लगाने आया था युवक, खुद ही जल गया
January 07, 2026
कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स रिश्ते-नाते को भूल कर अपने ही बड़े भाई के घर में आग लगाने के लिए पहुंच गया। शख्स ने भाई के घर में बाहर से चुपके से ज्वलनशील पदार्थ डाला और घर में आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, एक कहावत है कि दूसरों के लिए जो गड्ढा खोदता है वो खुद ही उस गड्ढे में गिर जाता है। भाई के घर में आग लगाने आया शख्स खुद को ही बुरी तरह से जला बैठा।
दरअसल, ये पूरा मामला होसकोटे तालुक के गोविंदपुर गांव में देखने को मिली है। यहां एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, अपने बड़े भाई के घर में आग लगाने के लिए आया एक युवक खुद ही आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। ये पूरा मामला घर में लगे हुए सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गया है और इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान गोविंदपुर निवासी मुनिराज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुनिराज पिछले आठ वर्षों से स्थानीय लेवल पर चिट फंड का धंधा चला रहा था, लेकिन भारी नुकसान झेलने के बाद कर्ज में डूब गया था। पैसे वापस मांगने वालों के दबाव में उसने अपने परिवार पर जमीन बेचकर भुगतान करने का दबाव बनाया। हालांकि, उसके बड़े भाई रामकृष्ण ने जमीन बेचने से साफ इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज मुनिराज ने बीती रात अपने भाई रामकृष्ण के घर गया और पेट्रोल डालकर भाई के घर में आग लगाने की कोशिश करने लगा।
जानकारी के अनुसार, शख्स ने पहले दरवाजे को बाहर से बंद किया और फिर कमरे में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लेकिन पेट्रोल उसके हाथ और कपड़ों पर गिर जाने के कारण वह खुद लपटों में घिर गया।आग भड़कने पर मुनिराज चिल्लाने लगा, पड़ोसी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाते हुए उसे बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसे आरोपी को होसकोटे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पूरा हादसा रामकृष्ण के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। तिरुमलशेट्टीहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
