शुकुलबाजार (अमेठी)! थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने जमकर आतंक मचाया। चोरों ने अन्दीपुर गांव के बाहर खेत में स्थित अलग-अलग तीन ट्यूबवेलों को निशाना बनाते हुए उनके ताले तोड़ दिए और वहां से पाइप, पाइप बैटरी, झटका मशीन सहित अन्य कृषि उपयोगी सामान चोरी कर ले गए।
चोरी की इस घटना में गांव निवासी नंद कुमार, महाराज दीन एवं रमाकांत के ट्यूबवेलों को नुकसान पहुंचाया गया है। पीड़ितों के अनुसार चोरी गया सामान हजारों रुपये मूल्य का है। सुबह जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो ताले टूटे और सामान गायब देखकर वे स्तब्ध रह गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ितों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है।
पीड़ित महाराज दीन शुक्ला ने बताया कि तीनों लोगों को मिलाकर लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
