पीलीभीतः गांव में तेज रफ्तार कार का कहर, तीन मासूम पिल्लों की कुचलकर मौत! कार की चपेट में आने से बाल-बाल बची पांच वर्षीय बच्ची
January 06, 2026
पीलीभीत। थाना गजरौला कला क्षेत्र के गांव अजीतपुर पटपरा में तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बीच गांव के अंदर तेज गति से गुजर रही एक कार ने सड़क किनारे मौजूद तीन मासूम कुत्ते के पिल्लों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण सहम गए। इसी दौरान पास में खेल रही सूरजपाल की पांच वर्षीय बेटी भी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। बच्ची के सुरक्षित बच जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, लेकिन पिल्लों की मौत से पूरे गांव में गहरा आक्रोश फैल गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद कार चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। पिल्लों की मां भी घटनास्थल पर मौजूद रही, जिसे देखकर ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया।ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अंदर से तेज रफ्तार वाहनों का गुजरना आम हो गया है, जिससे बच्चों व पशुओं की जान को लगातार खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से गांव में स्पीड ब्रेकर लगाने, चेतावनी संकेतक बोर्ड स्थापित करने और तेज रफ्तार वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
