केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बारामती प्लेन क्रैश पर दी अपडेट
January 29, 2026
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बारामती प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन पर दुखद बयान जारी किया है. मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने फौरन हादसे की जांच शुरू कर दी है और जांच को पूरी तरह पारदर्शी और जल्द ही पूरा करने का वादा किया है. मंत्रालय ने बताया कि AAIB के डायरेक्टर जनरल GVG युगांधर 28 जनवरी को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे. मंत्रालय ने कहा कि जल्द ही हादसे के कारणों का खुलासा हो जाएगा.
मंत्रालय के बयान में कहा गया, '28 जनवरी को बारामती के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी लोगों की जान चली गई. हादसे के तुरंत बाद ही सभी जरूरी बचाव और जांच टीमों को एक्टिवेट कर दिया गया. जांच पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष और तय समय में पूरी की जाएगी. दिल्ली से एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की तीन अधिकारियों की टीम और मुंबई रीजनल ऑफिस से DGCA की तीन अधिकारियों की टीम 28 जनवरी को ही क्रैश साइट पर पहुंच गई.'
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक AAIB नियम 2025 के नियम 5 और 11 के तहत शुरू की गई है. दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, जो जांच के लिए बहुत जरूरी है. ब्लैक बॉक्स में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर है. यह जांच की सबसे बड़ी सफलता है, जिससे हादसे के कारणों का खुलासा हो जाएगा. इन दोनों डिवाइस की जांच की जाएगी ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.
अजित पवार का प्लेन बुधवार को बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. हादसे में डिप्टी CM, पर्सनल सिक्योरिटी ऑफसर, एक अटेंडेंट, पायलट-इन-कमांड सुमित कपूर और फर्स्ट ऑफिसर शंभवी पाठक का निधन हो गया. अजित पवार VSR वेंचर्स कंपनी की लेयरजेट 45 प्लेन सुबह 8:10 बजे मुंबई से रवाना हुए थे. लगभग 8:45 बजे प्लेन क्रैश हो गया. पवार स्थानीय निकाय चुनावों से पहले अपने होमटाउन बारामती में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले थे.
