लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंसखेड़ा स्थित सिंधी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा आज शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे एक ई-रिक्शा ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि दुर्घटना में स्कूटी सवार सचिन शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा, उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी शाहाबाद, जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा उसे तत्काल उपचार के लिए लोक बन्धु अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि मृतक सचिन शर्मा सोलर पैनल लगाने का कार्य करता था और रोजगार के सिलसिले में हंसखेड़ा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। युवक की असमय मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया तथा उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त होने के बाद संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है और लोग सड़क पर बढ़ती लापरवाही व तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल उठा रहे हैं।
वहीं पर तारा क्षेत्र अंतर्गत तिकुनिया के पास अवध की तरफ से आ रहे ऑटो चालक मैं रॉन्ग साइड आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे दो युवक घायल हो गए जिन्हें राहगीरो द्वारा लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है
प्रत्यक्ष दर्शन के मुताबिक घायल युवको में बिलाल बाइक चला रहा था एवं उसका दूसरा साथी पीछे बैठा हुआ था घटना के समय तिकुनिया चैराहे पर यातायात पुलिस कर्मी बैठे हुए थे परंतु मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार करते हुए घटनास्थल पर देखने की जहमत नहीं उठाई जबकि कई राहगीर उन्हें आवाज देकर बुलाते रहे, वहीं सूचना पर 112 नंबर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
