शुकुलबाजार: जागृत ब्राह्मण समाज द्वारा गोष्ठी आयोजित
January 05, 2026
शुकुलबाजार/अमेठी। अमेठी जागृत ब्राह्मण समाज के बैनर तले “देश के उत्थान में ब्राह्मण समाज की भूमिका” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मण समाज के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अल्प आय वर्ग की जनता को कंबल वितरित किए गए, जिससे जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। साथ ही समाज के संभ्रांत एवं विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सभी का सराहनीय योगदान रहा।
