कोबरा सांप को जेब में रखकर हॉस्पिटल पहुंचा शख्स, बोला- "डॉक्टर साहब मुझे इसने ही काटा है"
January 13, 2026
यूपी के मथुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को कोबरा सांप ने काट लिया तो ये शख्स जिंदा कोबरा सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया। जब डॉक्टर ने पूछा कि क्या तकलीफ है तो इस शख्स ने जेब से जिंदा कोबरा निकाला और डॉक्टर से कहा कि मुझे इस सांप ने काटा है। सांप को देखते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
मथुरा के नगला शिवाजी के रहने वाले ई रिक्शा चालक दीपक कुमार राजपूत को उसके घर के पास ही जहरीले सांप कोबरा ने काट लिया। इस घटना के बाद दीपक ने उस कोबरा को पकड़ लिया और अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद दीपक अपना ई रिक्शा चलाते हुए इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल पहुंचा।
अस्पताल में दीपक ने डॉक्टर को सांप दिखाते हुए कहा कि मुझे इस सांप ने ही काटा है। सांप को देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टर ने कहा कि वह तभी इलाज करेंगे, जब इस सांप को छोड़कर आओगे। इस पर दीपक भड़क गया और सांप को हाथ में दिखाते हुए हंगामा करने लगा।
सांप के डर से अस्पताल में हड़कंप मच गया। दीपक के हाथ में सांप देखकर पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पैर फूल गए। बमुश्किल दीपक को समझाया गया, जिसके बाद उसने सांप को एक डिब्बे में बंद किया।
इसके बाद डॉक्टरों ने दीपक का इलाज शुरू किया और इलाज के बाद दीपक को उसके घर भेज दिया गया है। दीपक का कहना है कि उसे पहले भी सांप और बिच्छू ने कई बार काटा है लेकिन उसके ऊपर जहर का असर नहीं होता है।
बता दें कि कोबरा सांप बेहद खतरनाक होता है और इसके काटने से इंसान की मौत हो सकती है। इसका जहर काफी तेज माना जाता है
