संसद के बजट सत्र का पहला दिन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण में कहा-आजादी तब तक अधूरी है जब तक आत्मनिर्भर जीवन न जिया जाए
January 28, 2026
28 जनवरी 2026 को संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभिभाषण दे रही हैं. उन्होंने कहा, 'हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है. आजादी तब तक अधूरी है जब तक आत्मनिर्भर का जीवन नहीं जिया जाए. बीते 11 वर्षों में देश की आर्थिक स्तिथि बहुत मजबूत हुई है. महंगाई दर को कम रखने का रिकॉर्ड कायम रखा है. इसका सीधा फायदा मध्यम वर्ग और गरीबों को हुआ है.'
ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम देखा है. आतंकियों के अड्डे को धवस्त कर दिया गया. आगे भी आतंकी हमले का जवाब दृढ़ और निर्णायक होगा. सिंधु जल समझौता भी इसी का हिस्सा है.' राष्ट्रपति मुर्मू ने माओवादियों को लेकर कहा कि माओआतंकी पर भी निर्णायक कार्रवाई की गई है. आज 126 से घटकर 8 जिलों तक रह गया है. सिर्फ 3 जिले इसमें गंभीर रूप से प्रभावित हैं. 2 हजार से ज्यादा माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. वह दिन दूर नहीं जब देश से आतंक पूरी तरह खत्म हो जाएगा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'भारत सोलर पावर सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 20 लाख सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं, जिससे लाखों परिवारों के घरों में बिजली का उत्पादन बढ़ा है. बीते 11 सालों में नॉर्थ ईस्ट में 7,200 से ज्यादा राजमार्ग बनाए गए हैं. रेलवे के विकास पर 80 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया है. पूर्वोतर के लिए सुरक्षा के लिए यह दशक निर्णायक दशक रहा है. आदिवासी इलाकों में 20,000 से ज्यादा गांव को विकास से जोड़ा जा रहा है. SC जाति के छात्रों को 42,000 हजार करोड़ की छात्रवृति दी जा चुकी है. मेरी सरकार खुशहाल किसान को विकसित भारत का लक्ष्य मानती है.'
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'PM किसान सम्मान निधि शुरू किया गया, जिससे 4 लाख करोड़ रूपए अब तक भेज दिए गए हैं. देश मे ऑयल सीड फसलों का उत्पादन भी बढ़ा है. पशुपालन, मत्स्यपालन और मधुमक्खी पालन को भी जोड़ा जा रहा है. मछुआरों को फायदा देने के लिए नई नीति बनी है. 2014 की तुलना में 105 प्रतिशत की वृद्धि मत्स्यपालन में हुई है. देश में फूड प्रोसेसिंग क्षमता 20 प्रतिशत बढ़ी है.'
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'देश का विकास सभी देशवासियों को समान अधिकार देकर ही संभव है. मेरी सरकार ने महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं बनाई है. 10 कोड़ महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़ा है. 3 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 60 लाख से ज्यादा महिला लखपति दीदी बनी है. ड्रोन दीदी भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
