बड़ा हादसा! मकर संक्रांति पर चाइनीज़ मांझे से बाइक सवार का गला कटा, मौके पर ही दम तोड़ा
January 14, 2026
कर्नाटक के बीदर में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चाइनीज़ मांझे से बाइक सवार का गला कट गया। इसकी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान संजय कुमार होसानमनी (48) के रूप में हुई है, जो बंबुलगी गांव, बीदर तालुक के निवासी थे। यह हादसा चितगुप्पा तालुक के तालामडगी गांव के पास उस समय हुआ, जब सड़क पर पड़ी चाइनीज़ मांझे की डोर अचानक उनके गले में उलझ गई। बाइक से गिरने के बाद ज़्यादा खून बहने के कारण मौके पर ही उनकी जान चली गई।
संजय कुमार अपनी बेटी को संक्रांति उत्सव के लिए हॉस्टल से वापस लाने हुमनाबाद जा रहे थे। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए मन्नेखल्ली सरकारी अस्पताल के शवगृह में भेजा गया है। यह मामला मन्नेखल्ली पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है और आगे की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, संजय जब मोटरसाइकिल चला रहे थे, तो सड़क पर पड़ी एक मांझे की डोर उनके गले में फंस गई, जिससे उनका गला कट गया। इससे वे नीचे गिर गए और चोट लगने से उनकी मौत हो गई। पता चला है कि मृतक 48 साल का था और लॉरी क्लीनर का काम करता था।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से पूरे ज़िले में एक अभियान चलाया जा रहा है। संक्रांति त्योहार को देखते हुए पतंग उड़ाने के लिए मांझे के धागे के इस्तेमाल पर पहले ही रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद, हमें जानकारी मिली है कि कुछ दुकानें अभी भी यह बैन धागा बेच रही हैं। हमने दो-तीन जगहों से इसे ज़ब्त किया है और एक बार फिर हम सभी दुकान मालिकों को साफ तौर पर चेतावनी दे रहे हैं कि बैन मांझे के धागे को बेचने या इस्तेमाल करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
