भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, जडेजा आउट
January 14, 2026
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जा रहा है। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त बना चुकी है। इस बीच न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह नितीश कुमार रेड्डी आखिरी 11 में आ गए हैं। आज का मैच भी अगर भारत ने जीता तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम वापसी की कोशिश करेगी। मैच काफी रोचक होने की पूरी संभावना है।
टॉस के वक्त भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ मैचों को देखते हुए हमें पहले बैटिंग करना अच्छा लग रहा है। उनका कहना है कि कल यानी मंगलवर को भी ज्यादा ओस नहीं थी। गिल ने कहा कि जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है, पिच धीमी होती जाती है, इसलिए पहले बैटिंग बेहतर ऑप्शन लग रहा था।
गिल ने कहा कि उन्हें पिछले मैच में बहुत अच्छा लगा, बल्लेबाजी में लय और फ्लो था। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह अच्छा कर पाएंगे। प्लेइंग इलेवन को लेकर गिल ने कहा कि वॉशिंगटन सीरीज से बाहर हैं, इसलिए उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी आए हैं।
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउलक्स, जेडन लेनोक्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क।
