Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखड: जन-जन के द्वार पहुंची सरकारः सुदूरवर्ती गांव त्यूनी में प्रशासन ने सुनीं जन समस्याएं! राजकीय इंटर कालेज त्यूनी में आयोजित शिविर में भारी उत्साह के साथ उमड़े लोग, शिविर में दर्ज 51 में से 06 शिकायतें मौके पर निस्तारित


देहरादून । प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत बुधवार को चकराता ब्लॉक की सुदूरवर्ती क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज त्यूनी में उप जिलाधिकारी प्रेम लाल की अध्यक्षता में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा विभागीय योजनाओं के माध्यम से 761 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।

एसडीएम ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान से सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं से मौके पर ही लाभान्वित किया जाए। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण हो। एसडीएम ने कहा कि शिविरों में लोगों के सभी जरूरी प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे हैं।

शिविर में ग्रामीणों द्वारा कुल 51 शिकायतें दर्ज कराई गईं, इनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा प्रमुख रूप से पेयजल, विद्युत, सिंचाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध खनन एवं अतिक्रमण से संबंधित समस्याएँ उठाई गईं। शिकायतों में लोक निर्माण विभाग की 05, राजस्व विभाग की 12, ग्राम विकास विभाग की 09, वन विभाग की 04, जल संस्थान की 05, पुलिस विभाग की 02, शिक्षा विभाग की 03, उद्यान विभाग की 03, जबकि पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, बाल विकास विभाग एवं कौशल विकास विभाग से संबंधित 01-01 शिकायत शामिल रही।

ग्राम अणु निवासी गंगा राम द्वारा अणु चिल्हाड़ मोटर मार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त कृषि भूमि के लिए बीते 20 वर्षों से लंबित प्रतिकर भुगतान की समस्या उठाई गई। इस पर लोक निर्माण विभाग, चकराता के अधिकारियों को पत्रावली का निरीक्षण कर शीघ्र प्रतिकर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

धामिच गांव निवासी मोर सिंह एवं दलिप सिंह ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत वर्ष 2021 में स्वीकृत धामिच सड़क के लिए वन भूमि हस्तांतरण न होने के कारण कार्य अधर में लटके होने की समस्या रखी, जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। स्थानीय व्यवसायी हरीश कुमार ने आवारा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण तथा अस्पताल रोड के किनारे लगे कूड़े के ढेर के निस्तारण की मांग रखी।

पूर्व प्रधान लायक राम शर्मा ने त्यूणी मोरी हनोल मोटर मार्ग से अतिक्रमण हटाने के नाम पर स्थानीय लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने तथा पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा नाम हुई रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे सड़क चैड़ीकरण के विरोध में नहीं हैं, किंतु विभाग द्वारा प्रभावितों को भूमि कटिंग का उचित मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए।

निर्माण कार्यों के दौरान भूठ क्षेत्र में तीन युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि प्रकरण की जांच हेतु मामला नियमित पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया है।

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने वन विभाग द्वारा भवन निर्माण के लिए आठ माह पूर्व प्रकाशित माफी को निरस्त करने के आदेश जारी न किए जाने का मामला उठाया, जिस पर उप प्रभागीय वनाधिकारी विभु चैहान ने एक सप्ताह के भीतर निस्तारण का आश्वासन दिया।

पूर्व प्रधान रमेश डोभाल ने मेन्द्रथ क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल एवं डीजल बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। सोनू नायक एवं रमेश डोभाल द्वारा मेन्द्रथ में वन भूमि पर अवैध कब्जे का मामला भी उठाया गया, जिस पर वन विभाग ने अवगत कराया कि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।

रोशनी देवी, संती देवी, कविता देवी एवं रेखा देवी ने भाटगढ़ी ग्राम पंचायत के खेडा-पटाला स्थित अनुसूचित जाति बस्ती में निवासरत 45 परिवारों के लिए पेयजल संकट की समस्या रखी। इस पर जल संस्थान के अवर अभियंता को स्थायी समाधान होने तक टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलोपैथिक में 216, होम्योपैथिक में 30 तथा आयुर्वेदिक में 182 लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। राजस्व विभाग ने 40 हिस्सा प्रमाण पत्र, 25 उद्यान कार्ड, 15 पीएम किसान, 05 केवाईसी की गई। कृषि विभाग ने 63 एवं उद्यान विभाग ने 15 किसानों को कृषि यंत्र, बीज एवं पीएम किसान निधि का लाभ प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला पूर्ति विभाग द्वारा 23 यूनिट वृद्धि के आवेदन, 05 नए राशन कार्ड, 11 राशन कार्ड ट्रांसफर सहित 13 राशन कार्ड की केवाईसी करवाई गई। पंचायती राज विभाग द्वारा 22 परिवार रजिस्टर की नकल, 02 जन्म, 02 मृत्यु, 20 किसान सम्मान निधि, 06 टीएसपी फार्म, 02 वृद्धावस्था, 04 दिव्यांग, 02 यूसीसी तथा 15 राशन कार्ड का सत्यापन किया गया। त्यूनी गैस सर्विस द्वारा 27 कनेक्शन की केवाईसी कराई गई। इसके अतिरिक्त बाल विकास विभाग ने 20, एनआरएलएम ने 17 तथा श्रम विभाग ने 11 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया।

शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा, गढ़वाल संयोगक रत्न चैहान, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रभाकर जोशी, प्रधान ग्राम पंचायत वृनाड़ बास्तिल रेखा राणा, राम लाल सेमवाल, साधु राम डोभाल, खंड विकास अधिकारी राकेश विष्ट, एसडीओ वन विभु चैहान, रेंज अधिकारी एसपी गैरोला, नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा, खंड शिक्षा अधिकारी बुशरा अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |