35 रुपये के सिगरेट विवाद में शख्स को जिंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग
January 13, 2026
मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां महज 35 रुपये के सिगरेट के बकाये के लिए एक शख्स को दुकानदार ने आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय नागेंद्र यादव ने अपने दोस्त के चाचा राजेंद्र यादव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आग लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में राजेंद्र यादव को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।
घटना मुंबई के जोगेश्वरी इलाके के पास एक पान की दुकान की बताई जा रही है। यहां सिगरेट के पैसे को लेकर नागेंद्र और उसके दोस्त के बीच तीखी बहस चल रही थी। विवाद बढ़ता देख राजेंद्र यादव ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इससे नागेंद्र और भड़क गया। आरोप है कि गुस्से में उसने राजेंद्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नागेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक पहले पेट्रोल छिड़कता है। इसके बाद शख्स को आग लगा देखा है। आग लगाने के बाद आरोपी तुरंत मौके से दौड़कर भाग जाता है। वहीं पीड़ित युवक वहीं पर जान बचाने के लिए भागने लगता है। हालांकि आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसके बाद पीड़ित युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
