आ गई यूपी की वोटर लिस्ट, 2.89 करोड़ नाम कटे
January 06, 2026
उत्तर प्रदेश में S.I.R प्रक्रिया के बाद पहली ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। SIR के बाद यूपी में अब 12.55 करोड़ मतदाता हैं। 2.89 करोड़ यानी 18 फीसदी नाम कट गए हैं। 2.17 करोड़ वोटर यूपी से शिफ्ट हुए हैं। 46.23 लाख वोटर्स मृत मिले हैं जबकि 25.47 लाख लोगों के नाम दो जगहों की वोटर लिस्ट में मिले हैं।
बता दें कि SIR से पहले यूपी में 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 92 वोटर थे। इस बार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया के बाद 2.89 करोड़ नाम कम होने से सियासी हलकों से लेकर आम लोगों तक चिंता बढ़ गई है। नाम न होने पर 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से अभी केवल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को आएगी। ऐसे में अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, लेकिन नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है, तो आप 6 फरवरी तक अपने बीएलओ ऑफिस में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
बता दें कि निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी केवल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को आएगी। ऐसे में अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, लेकिन नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है तो आप 6 फरवरी तक अपने BLO ऑफिस में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। 6 जनवरी से 6 फरवरी तक जो भी आपत्ति आएंगी, उनका निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 6 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।
