दिल्ली के त्रिलोकपुरी में 17 साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या
January 06, 2026
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक 17 साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने 6 नाबालिगों को पकड़ा है। मृतक छात्र 11वीं क्लास में पढ़ता था और इंद्रा कैंप में रहता था।
5 जनवरी की शाम विवाद के बाद आरोपियों ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी। आरोप है कि छात्र के जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपियों ने छात्र पर लात-घूंसे बरसाए थे। आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए चश्मदीद के साथ भी मारपीट की थी। इसके बाद पीड़ित छात्र को गंभीर हालत में LBS से GTB अस्पताल रेफर किया गया था।
हालांकि छात्र की जान नहीं बच सकी और 6 जनवरी को तड़के इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक छात्र ने एक आरोपी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 'तू तो मेरा छोटा भाई है ' कमेंट किया था, इसी बात से आरोपी नाराज था। इसके बाद 6 नाबालिगों ने नाबालिग छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई।
हालही में दिल्ली के थाना वेलकम इलाके से भी एक हत्या का मामला सामने आया था। यहां चाकूबाजी की एक सनसनीखेज घटना में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, घटना 5 जनवरी की रात लगभग 10:02 बजे की है।
इससे पहले पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक युवक ने आर्थिक तंगी की वजह से अपनी मां, बहन व नाबालिग भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी की पहचान यशवीर सिंह (23) के रूप में हुई थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था।
