यूपी में 12वीं तक के स्कूल इस तारीख तक रहेंगे बंद
January 02, 2026
ठंड का प्रकोप पूरे उत्तर भारत पर पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में बढ़ती ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बड़े निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी के आदेश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को आगामी 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
बढ़ती ठंड को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को कई बड़े निर्देश जारी किए हैं। भीषण शीतलहर को लेकर सभी 12वी तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिया गया है। इस आदेश के तहत राज्य में ICSE,CBSE, UP इत्यादि बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को शीत लहर को लेकर क्षेत्र में भ्रमण शील रहने का निर्देश भी दिया है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को सभी जनपदों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। इसके लिए रैन बसेरों में सभी रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
