सड़क पर चिंगारी उगलते हुए दौड़ रही थी SUV, लोगों ने 500 मीटर पीछा कर रुकवाई गाड़ी
December 26, 2025
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार सवार ने बुलेग सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुलेट गाड़ी कार के नीचे फंस गई तो उसने कार रोकने की बजाय और तेज गति से दौड़ा दी। वह लगभग 500 मीटर तक बुलेट को घसीटता ले गया। इसके बाद जब कुछ लोगों ने पीछा कर उसकी कार रुकवाई तो पता चला कि कार सवार नशे में धुत था। इसके बाद आरोप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
हादसे के समय बुलेट में सवार व्यक्ति नीचे गिर गया था, लेकिन उसके हाथ-पैर और सीने में चोट आई है। घटना 24 दिसम्बर की रात को सुमनहल्ली फ्लाई ओवर पर हुई। बेंगलुरु की सड़क पर दौड़ रही एसयूवी से चिंगारी निकलती देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल चिंगारी निकलने की वजह एक बुलेट थी, जो कि इस कार के अगले हिस्से में अटक गई थी। कार चालक बुलेट को तकरीबन 500 मीटर तक घसीट कर ले गया, जिसके बाद कुछ लोगों ने जबरन इस वाहन को रुकवाया और चालक को गाड़ी से बाहर निकाल कर उसे ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया।
कामाक्षीपाल्या ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में वाहन चालक श्रीनिवास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता रोहित बताया कि 24 दिसम्बर को शाम करीब सवा 7 बजे, जब वो रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल नंबर KA42-EF-1993 से रिंग रोड पर सुम्मानहल्ली फ्लाईओवर से नागरभावी सर्कल की तरफ जा था, तब सत्वा अपार्टमेंट के पास कार नंबर KA06-MC-8559 ने बुलेट को पीछे से टक्कर मार दी। रोहित बुलेट से नीचे गिर गए, लेकिन बुलेट कार के अगले हिस्से में फंस गई। जांच में पता चला कि नशे में धुत 38 साल के श्रीनिवास ने शराब के नशे में अपनी कार तेज स्पीड और लापरवाही से चलाई और मोटरसाइकिल से टकराकर लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गए, जिससे मोटरसाइकिल डैमेज हो गई।
मोटरसाइकिल सवार के सीने, पैर और हाथ में भी चोटें आईं। कार उसी स्पीड से चल रही थी और उसने दूसरी पब्लिक गाड़ियों को भी टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया। ड्राइवर श्रीनिवास के खिलाफ शराब के नशे में तेज स्पीड और लापरवाही से गाड़ी चलाने, गाड़ी को डैमेज करने और शिकायत करने वाले को चोट पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है।
