सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक ऐसे चोर को दौड़ाया जो सोनभद्र से 900 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के जंगलों में छिपा बैठा था। 9 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने चोरी का पूरा माल (75 हजार रुपये नकद और मोबाइल) चोर के घर से बरामद किया। इसके बाद पीड़ित को पूरा सामान सौंप दिया। 22-23 नवंबर की रात अरिहंत होटल में जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। लखनऊ से आए संतोष त्रिपाठी खुशी-खुशी समारोह में शामिल हुए थे। अचानक उनका बैग हल्का हुआ और 75 हजार रुपये, मोबाइल गायब हो गया। भीड़ में किसी ने चुपके से हाथ साफ कर दिया। अगले ही दिन संतोष थाने पहुंचे और चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मध्य प्रदेश का कुख्यात निकला चोर इसके पहले भी इन सब का गिरोह उरमोरा ढावा पर बस में बैठे एक व्यपारी का भरा बैंग चोर कर लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा को सख्त हिदायत दी कि चोर को छोड़ना नहीं। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी चन्द्रकेश पाण्डेय और आरक्षी अविनाश की टास्क फोर्स रवाना की गई। टीम ने होटल और आसपास के 50 कैमरों के फुटेज रात-दिन खंगाले। आखिरकार एक संदिग्ध शख्स की तस्वीर मिली। चेहरा मिलान किया गया तो हक्के-बक्के रह गए। चोर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के थाना गोड़ा क्षेत्र का कुख्यात निखिल था। पुलिस की जीप सोनभद्र से सीधे मध्य प्रदेश की ओर गई। छह दिन टीम ने निखिल के गांव में डेरा डाले रखा। स्थानीय थाना गोड़ा पुलिस और गांव के मुखिया की मदद से आखिरकार चोर के घर पर दबिश दी गई। वहां छिपाकर रखा गया 75 हजार रुपये और मोबाइल बरामद कर लिया। 1 दिसंबर को पीड़ित संतोष त्रिपाठी के हाथों में उनका सामान वापस भी कर दिया गया।
!doctype>
