एमपी-छत्तीसगढ़ कल जारी होगा SIR का इलेक्टोरल रोल
December 22, 2025
चुनाव आयोग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के लिए इलेक्टोरल रोल का ड्राफ्ट पब्लिश करने वाला है। आपका नाम उस ड्राफ्ट में है या नहीं इसको जरूर चेक कर लें। आप भारतीय निर्वाचन आयोग यानी ECI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एसआईआर ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम जांच सकते हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान-निकोबार में इसके लिए मसौदा सूची 23 दिसंबर, 2025 को जारी की जाएगी। इस आर्टिकल में जानें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कैसे अपना नाम जांच सकते हैं।
ऑनलाइन वेरिफिकेशन कैसे करें
मतदाता सेवा पोर्टल: नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर जाएं और Search Your Name in E-Roll को चुनें। इसके बाद आप EPIC Number, Mobile Number और अपनी पर्सनल डिटेल से ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Search By EPIC: इसमें अपना नाम खोजने के लिए EPIC Number डालें और अपना राज्य चुनें। इसके बाद Captcha Code भरकर सबमिट करें। तब आपका नाम इलेक्टोरल रोल में मिल जाएगा।
Search By Details: इसमें अपना राज्य सिलेक्ट करें। भाषा को चुनें। अपना नाम, जन्मतिथि, उम्र, रिश्तेदार का नाम, लिंग, जिला, विधानसभा क्षेत्र का नाम भरें। इसके बाद बाद Captcha Code डालें और सबमिट कर दें। फिर इलेक्टोरल रोल में आपका नाम मिल जाएगा।
Search By Mobile: इसमें अपना राज्य सिलेक्ट करें। फिर भाषा का चयन करें। इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करें। और फिर Captcha Code भरकर सबमिट करें।
इसके अलावा आप ECINET/Voter Helpline App की मदद से भी आप इलेक्टोरल रोल में अपना नाम देख सकते हैं। आप इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आप EPIC नंबर से अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
State CEO Websites: अगर आप पीडीएफ चाहते हैं तो आप State-specific portals पर जा सकते हैं। यहां आपको बूथ-वार पीडीएफ लिस्ट मिल जाएगी।
ऑफलाइन तरीका क्या है?
अगर आपको ऑनलाइन की जानकारी नहीं है तो आप ऑफलाइन तरीका भी अपना सकते हैं। आप अपने लोकल पोलिंग बूथ पर जाएं या अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। यहां आप इलेक्टोरल रोल में अपना नाम देख सकते हैं। आम जनता के निरीक्षण के लिए मामलतदार, मतदाता पंजीकरण अधिकारी यानी ERO या जिला निर्वाचन अधिकारी यानी DIO के दफ्तर में भी इलेक्टोरल रोल की कॉप उपलब्ध हैं।
