दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी बेहद खराब, AQI 300 के पार पहुंचा
December 01, 2025
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। रविवार को प्रदूषण में थोड़ी राहत के बाद दिल्ली की एयर क्वालिटी सोमवार को एक बार फिर "बेहद खराब" श्रेणी में पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को AQI 269 दर्ज किया गया था, लेकिन स्थिति तेजी से बिगड़ती गई। सोमवार को सुबह शहर में जहरीली धुंध छा गई और AQI 300 के पार पहुंच गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 325 दर्ज किया गया, जबकि आईटीओ में भी यह स्तर 325 रहा, जो "बेहद खराब" वायु गुणवत्ता दर्शाता है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 267 दर्ज की गई, जो थोड़ी बेहतर रही। हालांकि यह भी "खराब" श्रेणी में आता है। सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में हल्की ठंड शुरू हो गई है। इस साल नवंबर में भी रात और सुबह के समय ठंड पड़ने लगी है। हालांकि दिन भर आसमान साफ रहने की वजह से धूप देखने को मिल रही है। धूप की वजह से दिन में लोगों को ठंड का सामना नहीं करना पड़ रहा है। दिल्ली में आज रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि दिन का तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जिससे लोगों को दिन में राहत मिलेगी।
वहीं दिल्ली-एनसीआर में हवा की खराब गुणवत्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई होनी है। खराब एयर क्वालिटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता भी जताई है। कोर्ट ने कहा है कि हवा की गुणवत्ता गंभीर समस्या है। इसे तुरंत हल करने की दिशा में कदम उठाए जाने चाहिए। सीजेआई सूर्यकांत ने हाल ही में कहा कि मुझे पता है कि यह दिल्ली-एनसीआर के लिए खतरनाक समय है। हमें बताएं कि हम क्या आदेश दे सकते हैं ताकि लोगों को तुरंत साफ हवा मिल सके।
इसके अलावा आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्षी दल प्रदूषण का मुद्दा उठा सकते हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में विस्तृत चर्चा की मांग की और इस "स्वास्थ्य आपातकाल" पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया। राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर अपने आवास पर कई महिलाओं के साथ चर्चा भी की। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें बिगड़ती हवा से निजात पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की गई।
