नांदेड में अजीत पवार गुट के NCP नेता जीवन घोगरे पाटिल का अपहरण के बाद बेरहमी से पिटाई
December 23, 2025
देश की राजधानी दिल्ली में एक बीजेपी पार्षद द्वारा अफ्रीकी मूल के एक नागरिक को हिंदी सीखने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पटपड़गंज वार्ड (197) से पार्षद रेनू चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सार्वजनिक पार्क में फुटबॉल सिखाने वाले एक विदेशी कोच को एक महीने का अल्टीमेटम देती नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में पार्षद रेनू चौधरी एक पार्क के अंदर अफ्रीकी नागरिक को टोकते हुए कह रही हैं, "तुमने अभी तक हिंदी क्यों नहीं सीखी? अगर एक महीने के अंदर तुमने हिंदी नहीं सीखी, तो तुम्हें इस पार्क में घुसने नहीं दिया जाएगा।" जब वहां मौजूद लोग इस बात को मजाक समझकर हंसने लगे, तो पार्षद ने कड़े लहजे में कहा, "यह हंसने वाली बात नहीं है, मैं सीरियस हूं। मैंने इसे आठ महीने पहले भी चेतावनी दी थी। अगर आप इस देश में रहकर पैसा कमा रहे हैं, तो आपको इस देश की भाषा भी आनी चाहिए।" बताया जा रहा है कि संबंधित विदेशी नागरिक पिछले 15 वर्षों से भारत में रह रहा है और बच्चों को फुटबॉल की कोचिंग देता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और लोगों की नाराजगी के बाद रेनू चौधरी ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनका मकसद किसी को धमकाना नहीं था, बल्कि संवाद की समस्या को दूर करना था। पार्षद के मुताबिक, पार्क की देखरेख करने वाले नगर निगम (MCD) के कर्मचारी अंग्रेजी नहीं समझते। ऐसे में कोच के साथ तालमेल बिठाने में दिक्कत होती है।
उन्होंने दावा किया कि यह एक सार्वजनिक पार्क है और कोच वहां बच्चों से फीस लेकर फुटबॉल सिखाते हैं। आठ महीने पहले उनसे निगम को रेवेन्यू देने की बात कही गई थी, लेकिन भाषा न समझ आने का हवाला देकर इसे टाल दिया गया। पार्षद ने कहा, "मैंने उन्हें बेसिक हिंदी सीखने के लिए ट्यूटर दिलाने की पेशकश भी की थी और उसका खर्च खुद उठाने को कहा था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।"
पार्षद रेनू चौधरी ने अपने रुख का बचाव करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने जो कुछ भी कहा वह गलत था। हमारे देश में ज्यादातर लोग हिंदी बोलते हैं, इसलिए विदेशियों के लिए भाषा सीखने में कोई बुराई नहीं है।"
