Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

भारतीय नौसेना को जल्द मिलेगी परमाणु हथियारों से लैस तीसरी पनडुब्बी INS अरिधमान-नेवी चीफ


नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को कहा कि भारत जल्द ही अपनी तीसरी स्वदेशी न्यूक्लियर बैलिस्टिक सबमरीन INS अरिधमान को नौसेना में शामिल करेगा। एक बार जब INS अरिधमान सर्विस में आ जाएगी, तो भारत के पास पहली बार समुद्र में तीन ऑपरेशनल बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन होंगी। आने वाली सबमरीन का ट्रायल्स किया जा रहा है। भारत का SSBN बेड़ा बड़ी न्यूक्लियर-आर्म्ड नेवी की तुलना में छोटा है।

वहीं, एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने मंगलवार को कहा कि इंडियन नेवी को 2029 तक चार राफेल जेट का पहला सेट मिलने की संभावना है। नेवी डे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि छह एडवांस्ड सबमरीन खरीदने के लिए प्रोजेक्ट 75 इंडिया, एडवांस स्टेज पर है और इस बारे में बहुत जल्द एक फॉर्मल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नेवी की भूमिका के बारे में मीडिया को बताते हुए एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि आक्रामक रुख और बैटल शिप की तैनाती ने पाकिस्तान को अपने पोर्ट पर रहने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आक्रामक रुख और कैरियर बैटल ग्रुप की तैनाती की तुरंत कार्रवाई ने पाकिस्तान नेवी को अपने पोर्ट या मकरान तट के पास रहने के लिए मजबूर कर दिया।

एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि हमने एक सबमरीन को शामिल किया है, जिसे प्रधानमंत्री ने 15 जनवरी को ट्राई-शिप कमीशनिंग इवेंट के दौरान नौसेना में शामिल किया था। पिछले नेवी डे के बाद से 12 वॉरशिप शामिल किए हैं। INS उदयगिरी, जिसे अगस्त में शामिल किया था। यह हमारा 100वां स्वदेशी वॉरशिप था। इसे सेलिब्रेट करने के लिए हमने 'शिपबिल्डिंग के जरिए नेशन बिल्डिंग' टाइटल से एक सेमिनार किया।

अभी, अलग-अलग शिपयार्ड, DPSUs, PSUs और प्राइवेट शिपयार्ड में 51 प्लेटफॉर्म बन रहे हैं। 24 दिसंबर से हमें 94 कैपिटल केस के लिए भी मंजूरी मिली है, जिनकी कीमत लगभग 1,27,554 करोड़ रुपये है। इनमें शामिल हैं 47 जहाज़ और 120 तेज़ इंटरसेप्टर क्राफ्ट शामिल है। हमने लगभग 84,762 करोड़ रुपये के 83 कैपिटल केस के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किए हैं, जिसमें लगभग 7,000 करोड़ रुपये के 46 इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट केस शामिल हैं। हमें 25 अप्रैल को 26 राफेल एयरक्राफ्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करके खुशी हुई। इस कॉन्ट्रैक्ट में बेशक पांच साल के लिए परफॉर्मेंस-बेस्ड लॉजिस्टिक्स शामिल है और हमें उम्मीद है कि 2029 में चार का पहला सेट मिल जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |