CM पिनराई विजयन की बढ़ीं मुश्किलें, 466 करोड़ की कथित गड़बड़ी को लेकर ED ने भेजा नोटिस
December 01, 2025
केरल के CM पिनराई विजयन की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। KIIFB और बड़े अधिकारियों पर FEMA उल्लंघन का नोटिस जारी हुआ है और 466 करोड़ की रकम पर सवाल उठे हैं। KIIFB के चेयरमैन पिनराई विजयन हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 12 नवंबर 2025 को केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) और उसके शीर्ष अधिकारियों को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में शो कॉज नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस करीब 466.91 करोड़ रुपये की कथित गड़बड़ी से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, KIIFB ने लंदन और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में मसाला बॉन्ड जारी कर 2672.80 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह रकम ECB यानी बाहरी वाणिज्यिक ऋण के तहत ली गई थी। ED का आरोप है कि इस फंड में से 466.91 करोड़ रुपये जमीन खरीदने में खर्च किए गए। जबकि RBI के नियमों के मुताबिक, मसाला बॉन्ड से जुटाई गई रकम का उपयोग जमीन खरीदने में नहीं किया जा सकता।
यह उपयोग सीधे तौर पर RBI की मास्टर डायरेक्शन 2016, सर्कुलर 2015 और 1 जून 2018 के निर्देशों का उल्लंघन माना गया है।
ED ने FEMA के तहत शिकायत 27 जून 2025 को दर्ज की थी। मामले का संज्ञान लेने के बाद अडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने 12 नवंबर को नोटिस जारी किए।
हालही में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा था कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन केंद्र सरकार के ‘गुप्त एजेंट’ हैं। इससे पहले राज्य मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कांग्रेस नेता और अलप्पुझा के सांसद को भाजपा द्वारा इस पुरानी पार्टी को नष्ट करने के लिए तैनात किया गया ‘गुप्त एजेंट’ करार दिया था। इसके बाद वेणुगोपाल का ये बयान सामने आया।
