लखनऊ: सेकंड यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन
December 22, 2025
लखनऊ। सेकंड यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल एवं भव्य आयोजन ग्रैंड मास्टर मनोज शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।चैंपियनशिप के समापन दिवस पर ताइक्वांडो के जनक डॉ. जिमी आर. जगतियानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को अपने कर-कमलों से मेडल प्रदान किए। डॉ. जगतियानी ने खिलाड़ियों को अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।इस अवसर पर ग्रैंड मास्टर मनोज शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण को बढ़ाती हैं। उन्होंने भविष्य में ताइक्वांडो को और अधिक व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने का संकल्प भी व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान कोच, अभिभावक एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में सभी सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
