प्रयागराजः कोर्ट के आदेश पर अपना हक लेने ससुराल आई विवाहिता पर सास ससुर ने किया हमला
December 28, 2025
प्रयागराज। न्यायालय के आदेश पर ससुराल में अपना हक लेने आए विवाहिता पर सास ससुर ने हमला बोल दिया इस मामले में पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रयागराज जनपद के थाना फाफामऊ के लक्ष्मीपुरम फाफामऊ मकान नंबर 67ध्ठ2 की रहने वाली अंशु त्रिपाठी ने बताया कि उसका विवाह कोतवाली हैदरगढ़ के गौरा गांव निवासी राहुल तिवारी पुत्र निरंजन तिवारी के साथ 2 फरवरी 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था इसके बाद शादी में व विदा होकर के ससुराल आई बताया की शादी के बाद पड़े होली त्यौहार में मायके भेज दिया गया परंतु चार साल बीत जाने के बाद भी दहेज के कारण नहीं लेने नहीं जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है इसी मुकदमा की 12 दिसंबर न्यायालय को राहुल तिवारी को सयुक्त निवास गृह में पृथक कमरा उपलब्ध कराने तथा परेशान न करने का जिला प्रोबेशन अधिकारी ने आदेश का अनुपालन करने का आदेश पारित किया गया था इसी आदेश के अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रयागराज के कर्मचारी रामशरण पाल व कोतवाली हैदरगढ़ हल्का पुलिस प्रशासन को साथ ले कर गुरुवार 5रू30 बजे शाम अपने ससुराल पहुंची आरोप लगाया के उसने देखते ही ससुर राम निरंजन व सास मिथलेश तिवारी मुझे गाली देने लगी कहा कि घर में किसी का दम नहीं है की रहने दे सास मिथिलेश तिवारी द्वारा डंडे से मुझे मारना शुरू कर दिया वह ससुर राम निरंजन तिवारी ने मुझे मुका से मेरे मुंह पर मारा जिसमे मेरे होंठ फट गए और खून बहने लगा जान से मार डालने की नीयत से मेरा गला दबा रखा साथ ही पुलिस ने छुड़ाया जान बचाकर 112 पुलिस को तत्काल फोन से सूचना दी बताया कि ससुर द्वारा भविष्य में घर आने पर जान पर मार डालने की धमकी दी गई।
.jpg)