Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: आलमबाग बस अड्डे पर नगर निगम के अस्थायी रैन बसेरे का उद्घाटन किया गया


लखनऊ। सर्दी के मौसम में यात्रियों एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से अंतरराज्यीय आलमबाग बस अड्डे पर नगर निगम लखनऊ द्वारा स्थापित अस्थायी रैन बसेरे का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस रैन बसेरे का उद्घाटन महापौर  सुषमा खर्कवाल ने किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

महापौर ने उद्घाटन के दौरान कहा कि नगर निगम लखनऊ द्वारा सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरों की व्यवस्था एक मानवीय पहल है। इससे न केवल बेघर और जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुरक्षित और सुविधाजनक ठहराव उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर को संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।अंतरराज्यीय आलमबाग बस अड्डा लखनऊ का एक प्रमुख परिवहन केंद्र है, जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री विभिन्न जनपदों और राज्यों की ओर यात्रा करते हैं। इस अस्थायी रैन बसेरे के निर्माण से दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कानपुर, उन्नाव, वाराणसी, गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, गोंडा, महराजगंज और हरदोई जैसे प्रमुख मार्गों से आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।

नगर निगम प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |