बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में बड़ा विस्फोट, रेल सेवाएं ठप
December 20, 2025
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। संदिग्ध विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों पर हमला करने की कोशिश में बम विस्फोट किया है। इससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए और सेवाएं बाधित हो गईं। अधिकारियों ने शनिवार को इस हमले की जानकारी दी है। वहीं क्वेटा के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) शाहिद नवाज़ ने कहा कि शुक्रवार को मुश्काफ में एक बम विस्फोट से रेलवे ट्रैक का लगभग तीन फीट हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दश्त क्षेत्र में दूसरे विस्फोट से और नुकसान हुआ।
दोनों हमले के मामलों में जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल यात्री ट्रेनें निशाना थीं। इससे 3 फीट पटरी उड़ गई। विस्फोटों से मुख्य लाइन पर ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण रेल सेवाएं बाधित हो गईं। नवाज़ ने कहा कि शनिवार से क्वेटा से पाकिस्तान के अन्य प्रांतों के लिए यात्री ट्रेनों के शेड्यूल की पुष्टि करने से पहले सुरक्षा मंजूरी दी जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, और क्वेटा से बाहर जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। सुरक्षा चिंताओं के बीच, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन की एक विशेष सेवा को शनिवार को पेशावर के लिए रवाना होने की अनुमति दी गई।
एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए जाफर एक्सप्रेस की एक विशेष सेवा चलाई गई, जबकि सामान्य सेवाएं सुरक्षा मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। विद्रोहियों द्वारा जाफर एक्सप्रेस पर हमला पहली बार नहीं हुआ है, और इस साल इसकी सेवा पहले भी कई बार प्रभावित हो चुकी है। विद्रोहियों ने पिछले दो महीनों में कम से कम तीन बार जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल पर हमला किया है, जिसमें ट्रैक क्षतिग्रस्त हुए लेकिन कोई मौत नहीं हुई।
11 मार्च को ट्रेन एक अभूतपूर्व अपहरण का निशाना बनी थी, जब आतंकवादियों ने लोकोमोटिव पर गोलीबारी की और लगभग 400 यात्रियों को बंधक बना लिया। हमले में 20 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि सुरक्षा बलों ने अन्य को बचाया और 33 विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया था।
