Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली मेट्रो से की यात्रा


दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार (25 दिसंबर) को दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। वह लाजपत नगर से मेट्रो में सवार हुईं और दिल्ली गेट तक की यात्रा की। वह यहां अटल कैंटीन का उद्घाटन करने पहुंचीं थीं। लाजपत नगर और दिल्ली गेट स्टेशन दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन पर हैं। दोनों स्टेशन के बीच सफर में लगभग 26 मिनट का समय लगता है। इन दोनों स्टेशनों के बीच आठ इंटरमीडिएट स्टेशन हैं। दोनों स्टेशन के बीच किराया 32 रुपये है। दिल्ली में लगातार बढ़ते एक्यूआई के बीच सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दे रही है। मेट्रो परिवहन का ऐसा साधन है, जो किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं करता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने खुद मेट्रो से सफर कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सीख दी।

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को बताया कि बीजेपी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 100 अटल कैंटीन शुरू कर रही है। इन अटल कैंटीन में 5 रुपये में एक थाली खाना मिलेगा। बीजेपी ने अपने दिल्ली चुनाव घोषणापत्र में सब्सिडी वाली मील कैंटीन का वादा किया था। सूद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "गुरुवार से सौ कैंटीन शुरू की जाएंगी।

कुछ कैंटीन बनाने में ग्रैप पाबंदियों की वजह से दो महीने की देरी हुई थी। लेकिन इन सभी जगहों पर खाना परोसा जाएगा।"

दिल्ली बजट 2025-26 में इन कैंटीन के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए थे। सरकार ने पहले इन कैंटीन की जगह, मेन्यू, डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और मैनेजमेंट को मंज़ूरी देने के लिए एक इंटर-डिपार्टमेंटल कमेटी बनाई थी। मेन्यू में दाल-चावल, सब्जियां और रोटी शामिल होंगी। हर सेंटर पर सुबह 500 और शाम को 500 लोगों को खाना परोसा जाएगा। इन कैंटीन को दिल्ली सरकार सब्सिडी देगी। खाना बांटने वाले सेंटर में दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के डिजिटल प्लेटफॉर्म से रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए CCTV कैमरे होंगे। अधिकारियों ने कहा कि हर किचन में मॉडर्न उपकरण, LPG-बेस्ड कुकिंग सिस्टम, इंडस्ट्रियल RO वॉटर की सुविधा और कोल्ड स्टोरेज होगा। अधिकारियों ने कहा कि आने वाले महीनों में ऐसी और कैंटीन खोली जाएंगी।

इस मौके पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 100 वर्ष पूर्व धरती पर एक युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई जी ने 25 दिसंबर को जन्म लिया। उनकी जन्म शताब्दी पर मंत्री आशीष सूद ने कहा कि अटल कैंटीन शुरू की जाए। ऐसे में हम पहले फेज में 100 में से 45 अटल कैंटिन शुरू कर रहे हैं। बाकी 55 भी जल्दी शुरू होंगी। ग्रेप के कारण काम पूरा नहीं हो पाया था। सीएम ने कहा, "गरीबों को 5 रुपए में अच्छा खाना मिलेगा। सरकार को ये थाली 30 रुपए में पड़ेगी। 25 रुपए देगी। ताकि लोगों को सम्मान से भोजन मिले। आज यहां अटल कैंटीन में पहली पर्ची 5 रुपए की पर्ची मनोहर लाल खट्टर जी ने कटाई और दूसरी मैंने। किसी ने पूछा कि सात्विक खाना कैसा होता है तो वो ऐसा ही है। अटल जी कहते थे कि कोई भूखा ना सोए। आज मैं मेट्रो से आई। 2002 में दिल्ली में पहली बार शाहदा से तीस हजारी के बीच मेट्रो चली। अटल जी ने इसके हरी झंडी दिखाई थी। अब उसे प्रधानमंत्री मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं। आज 394 किलोमीटर की मेट्रो लाइन है‌। इससे पहले सिर्फ कलकत्ता में मेट्रो थी। 30 लाख लोग मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 11 से 13 जिले बनाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी जिलों में डीएम, एसडीएम नियुक्त कर दिए गए हैं। सभी डिस्ट्रिक्ट में मिनी सेक्रेट्रिएट बनेगा। लोगों के सारे काम वहीं से होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |