प्रतापगढः दो पक्षों में हुई कहासुनी पर पुलिस ने की शांतिभंग की कार्रवाई
December 25, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। जमीन विवाद में दो पक्षो मे हुई कहासुनी की घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियो का शांतिभंग में चालान किया। लालगंज कोतवाली के अगई गंाव निवासी जियालाल व सुरेश गौड़ के बीच बुधवार की शाम जमीन में मिटटी डालने के विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शान्त कराया। इसके बाद पुलिस ने एक पक्ष के जियालाल व उसके दो पुत्रों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। रानीगंज कैथौला चैकी इंचार्ज विवेक यादव का कहना है कि जांच के बाद जियालाल समेत तीन के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गयी है।
.jpg)