बाराबंकी । जिले में रविवार शाम एक पत्रकार के घर पर हुए हमले ने न सिर्फ पूरे मोहल्ले को दहला दिया, बल्कि पत्रकार सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। विश्ववार्ता हिंदी दैनिक के ब्यूरो चीफ और ग्रामीण पत्रकार संगठन के कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता के घर पर मोहल्ले के दो युवकों द्वारा की गई गाली-गलौज, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की घटना ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है।घटना उस समय हुई जब रंजीत गुप्ता धनोखर चैराहे स्थित अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। तभी उनके किराएदारों ने कांपती आवाज में फोन कर बताया कि दो युवक घर के बाहर शोर मचा रहे हैं, गाली दे रहे हैं और मुख्य गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। फोन पर चीखें सुनते ही पत्रकार का दिल दहल गया।उन्होंने तुरंत नगर कोतवाल को सूचना दी। कोतवाल ने बिना देर किए जेल चैकी इंचार्ज को मौके पर भेजा। कुछ ही मिनटों में पुलिस पहुंच चुकी थी, लेकिन तब तक परिवार दहशत में आ चुका था ,महिलाएं और बच्चे कमरे में बंद होकर कांप रहे थे।पुलिस के सामने युवकों ने स्वीकार किया“सबक सिखाने आए थे ।जब पत्रकार घटनास्थल पर पहुँचे, तो पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर खड़ा कर रखा था ,पूछताछ में युवकों ने यह स्वीकार किया कि वे “सबक सिखाने” की नीयत से आए थे। पत्रकार रंजीत का कहना है कि संबंधित परिवार पर हाल ही में बिजली विभाग की टीम ने चोरी की बिजली के उपयोग को लेकर कार्रवाई की थी। युवकों को शक था कि इसकी जानकारी किराएदारों ने दी होगी और इसी रंजिश में पत्रकार के घर पर हमला कर दिया गया।परिजनों के अनुसार हमलावरों ने जोर-जोर से गाली देते हुए गेट को तोड़ने की कोशिश की और पत्थर फेंके। शोर-शराबा इतना तेज था कि आस-पास के लोग भी सहम गए। मोहल्ले में लंबे समय तक दहशत छाई रही। घटना को लेकर पत्रकारों ने एसपी से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद पत्रकार रंजीत गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने कहा हमने किसी का नुकसान नहीं किया। फिर भी घर पर हमला, गाली-गलौज, पत्थरबाजी३ यह बेहद दुखद और डरावना है। मैं निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूँ।”यह घटना न केवल एक परिवार का भय बताती है, बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून-व्यवस्था को लेकर भी महत्वपूर्ण सवाल खड़े करती है। अब पूरी नजर है एसपी की कार्रवाई पर, जो पीड़ित परिवार के लिए न्याय का रास्ता तय करेगी।
.jpg)