जगदीशपुर: क्रांतिकारी पत्रकार संगठन की बैठक संपन्न! संगठन की मजबूती व पत्रकार सुरक्षा पर हुआ मंथन
December 28, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। विकास खंड जगदीशपुर क्षेत्र के अंतर्गत ए.एच. इंटर कॉलेज के निकट स्थित कार्यालय में केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद के निर्देशानुसार क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आदित्य बरनवाल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आदित्य बरनवाल ने संगठन की एकता, अनुशासन और सक्रियता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने के लिए नए सदस्यों को जोड़ना आवश्यक है, साथ ही पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए परिषद सदैव तत्पर रहेगी। उनके नेतृत्व में बैठक में संगठनात्मक विस्तार और भविष्य की रणनीति पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों पर गहरा खेद व्यक्त किया गया तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई। उपस्थित पदाधिकारियों ने एक स्वर में पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एस.बी. सिंह, अदनान चैधरी, राम प्रकाश यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद आसिफ एडम, वीरेंद्र कुमार पांडेय, राम प्रताप, ओम नारायण मिश्रा, अमित बाजपेई सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का समापन संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा पत्रकार हितों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया।
