Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

भारत के प्रधानमंत्री जब बोलते हैं तो दुनिया ध्यान से सुनती हैं-मोहन भागवत


आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में पुने कोथरुड के यशवंत राव चौहान थिएटर में आदित्य प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित कृतज्ञता समारोह में आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो दुनिया के लोग ध्यान से सुनते हैं और यह इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत की ताकत सामने आ रही है और देश को उसकी सही जगह मिल रही है।

आरएसएस चीफ ने कहा कि आज दुनिया भर में देश के प्रधानमंत्री को सब सुनते है, क्यों सुनते हैं ? क्योंकि भारत की यह शक्ति जब प्रकट होना चाहिए तब प्रकट होने लगी है, संघ को भी एक जगह किसी ने मुझे बोला कि आप लोग 30 साल देर में आए है। मैंने कहा हम 30 साल से आ रहे हैं। हम देर से नहीं आए हैं, आप लोग हमें देर से सुनने लगे हो...।

मोहन भागवत ने कहा कि आमतौर पर यह माना जाता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया की समस्याएं हल हो जाती हैं, झगड़े कम हो जाते हैं और शांति बनी रहती है। उन्होंने कहा, "यह इतिहास में दर्ज है और हमें इसे फिर से बनाना होगा। यह समय की ज़रूरत है। '

मोहन भागवत ने कहा कि विश्व कल्याण की पताका फहराते हुए श्री राम मंदिर बन गया है, अब पहले से भी अधिक भाव्य, शक्तिशाली और सुंदर राष्ट्र मंदिर का निर्माण करना है। भागवत ने कहा कि अपने समाज के लिए काम करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में आभार या अहंकार की कोई भावना नहीं है। संघ को पूरे समाज का संगठन अपेक्षित है, क्योंकि समाज संगठीत होगा तभी राष्ट्र वैभव संपन्न बनेगा। राष्ट्र बल संपन्न होगा तभी विश्व में सुख और शांति होगी, इसमें भी हम यह नहीं मानते की संघ ही देश का भला करेगा, बल्कि देश तभी खड़ा होगा जब समाज खड़ा होगा, उन्होंने कहा कि कठिन समय में समाज ने संघ का साथ दिया ,इसी कारण संघ बड़ा हुआ है। इस अवसर पर कांची कामकोटी पीठ के जगत गुरु शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |