मिर्जापुर: षड़यंत्र के तहत युवती के साथ दुष्कर्म करने का अभियुक्त गिरफ्तार
December 22, 2025
अदलहाट/मिर्जापुर। स्थानीय थाना पर एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तध्अभियुक्ता के विरूद्ध वादिनी को खाने में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने तथा वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करते हुए शारीरिक सम्बन्ध बनाने,विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त महिला सम्बन्धित अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तध्अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गए। सोमवार को उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव थाना चुनार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर राबर्ट्सगंज तिराहा मीरजापुर से थाना अदलहाट पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त ऋषभ अहीर पुत्र प्यारेलाल निवासी नया फला थाना कुपड़ा जनपद बांसवाडा, राजस्थान को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
