प्रतापगढः वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक अजगर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
December 23, 2025
प्रतापगढ़। जिले में वन्यजीव संरक्षण के तहत वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विदित हो कि मंगलवार को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जौनपुर द्वारा दी गयी सूचना पर उनके कार्यालय से देवेश कुमार उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, विपिन कुमार यादव वन दरोगा, मारुति कुमार वर्मा वन दरोगा, लक्ष्मीकांत वन रक्षक एवं प्रतापगढ़ वन प्रभाग से अवध विहारी उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, परीक्षित मिश्रा वन दरोगा, राहुल कुमार गौतम वन दरोगा, वन्दना वर्मा वन दरोगा द्वारा चिलबिला हनुमान मंदिर के सामने मलियाना प्रतापगढ़ में अमित के घर पर छापा मारा गया जिसमें प्रथम अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र शीतला प्रसाद निवासी गोड़े चिलबिला एवं सूरज पुत्र गया प्रसाद निवासी दीवानगंज थाना कन्धई को एक अदद अजगर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
