संग्रामपुर: केजीबीवी में उत्साहपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
December 22, 2025
संग्रामपुर/अमेठी।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, संग्रामपुर में महान गणितज्ञ डॉ. श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साह एवं शैक्षिक गतिविधियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्राओं के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे गणित को सरल, रोचक एवं व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत किया जा सके। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने संख्या पद्धति, सम-विषम संख्याएँ, प्राकृतिक, पूर्ण, पूर्णांक, अभाज्य, परिमेय एवं अपरिमेय संख्याओं से संबंधित आकर्षक चार्ट एवं गणितीय मॉडल तैयार किए। साथ ही आकृतियों एवं रंगों की पहचान, गणितीय खेल तथा सहभागितापूर्ण गतिविधियों के माध्यम से गणित के प्रति छात्राओं की रुचि विकसित की गई। विद्यालय परिसर में छात्राओं द्वारा बनाए गए रचनात्मक गणितीय मॉडल, चार्ट प्रदर्शन एवं कक्षा सज्जा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। शिक्षकों द्वारा छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि तार्किक सोच, विश्लेषण एवं समस्या-समाधान की कला है। कार्यक्रम की खंड शिक्षा अधिकारी, संग्रामपुर दृ श्री शशांक कुमार मिश्रा ने सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को इस प्रकार की नवाचारी एवं गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियों को निरंतर अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने डॉ. श्रीनिवास रामानुजन के गणित के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं गणित के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना रहा। कार्यक्रम शैक्षिक, प्रेरणादायक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
