नगरा/बलिया। नगरा क्षेत्र के गौवापार स्थित एक निजी विद्यालय में अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि आज की भाजपा सरकार पर देश की 80ः जनता का आरक्षण लुटने का आरोप लगाया। शिक्षक भर्ती, लेखपाल भर्ती व नोटिफिकेशन या फिर अन्य भर्ती हो।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विधायक पटेल ने कहा कि सोने लाल पटेल ने पिछड़े दलित कमेरा समाज तथा समाज के अंतिम व्यक्ति के हक की लड़ाई को लड़ा। इसके लिए सामंतवादी ताकतों ने उनके शरीर की हड्डियों तक को तोड़ डाला था। कहा कि हमारे महापुरुष सोनेलाल पटेल, आंबेडकर आदि ने जो आंदोलन खड़ा किया था तथा किन्ही परिस्थितियों में छूट गया उस आंदोलन को मुकाम तक पहुंचना हम सबकी जिम्मेदारी है। कलम आपने देखा है। जिस तरह से कलम के तीन हिस्से भाग को ऊपरी खोल ढक देती है। ठीक उसी प्रकार 15ः समाज 80ः समाज को अपने प्रभाव में ढक कर सारी सुविधाओं का लाभ उठा रहा है। किसानों के हक के लिए कृषक आयोग गठित करने की मांग की। 69000 शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले पर कहा सदन में आपकी आवाज उठाती रहूंगी। समारोह को राम शीला पटेल, मिथलेश, देवेंद्र, मुन्ना यादव आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता दंगल पटेल संचालन रघुवंश सिंह पटेल ने किया।
