शाहबाद। नगर के पंजाब नेशनल बैंक के सामने ईको वैन चालक ने स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी, हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों समेत ईको में सवार युवती घायल हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। जहां से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात शाहबाद के हकीमान निवासी सोनू और हरीश स्कूटी पर सवार होकर रामपुर चैराहे की ओर से अपने घर जा रहे थे, रास्ते में पंजाब नेशनल बैंक के सामने दूसरी तरफ से आ रही इको वैन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार सोनू और हरीश घायल हो गए वहीं वैन में बैठी युवती कंचन निवासी दरभंगा बिहार के भी चोटें आई। सभी घायलों को उपचार के लिए शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने घायल हरीश की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने ईको वैन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
