लखनऊः आलमबाग में चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान
December 01, 2025
आलमबाग। लखनऊ कृष्णा नगर पुलिस,यातायात पुलिस एवं नगर निगम जोन पांच की संयुक्त कार्यवाही में सोमवार शाम नटखेड़ा मार्ग से लेकर बारावीरवा चैराहे तक अवैध अतिक्रमण मुक्त अभियान चला फुटपाथ पर हुए कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया । इस दौरान नगर निगम की प्रवर्तन दल टीम ने फुटपाथ पर कई ठेले,गुमटी एवं पक्के दुकानदारों द्वारा प्रचारक बोर्ड को जब्त कर कार्यवाही किया गया। नगर निगम टीम द्वारा दुकानों से पन्नियां भी जब्त कर दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की। इस दौरान कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह पुलिस बल संग एवं यातायात निरीक्षक राधेश्याम सिंह एवं नगर निगम जोन पांच के जोनल अधिकारी समेत प्रवर्तन दल की टीम अभियान में सम्मिलित रही।
.jpg)