प्रतापगढः राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की टीम ने पेयजल योजना का किया निरीक्षण
December 22, 2025
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की टीम द्वारा जनपद के विकास खण्ड कालाकांकर की परियावां पेयजल योजना के रेट्रोफिटिंग सम्बन्धित कार्यों एवं जलापूर्ति का सत्यापन इं. आर.के. हरदहा वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार एस0डब्ल्यू0एस0एम0 लखनऊ एवं इं. आयुष सिंह सहायक अभियन्ता एस0डब्ल्यू0एस0एम0, लखनऊ द्वारा किया गया। सत्यापन के दौरान राजस्व ग्राम परियावां एवं इसके अन्य मजरे क्रमशः बीबी का पुरवा, चन्देल का पुरवा, धनउ का पुरवा, ईदगाह, गड़ेरियन, कंधई का पुरवा, लाला का पुरवा, मोह ऊचे, मोहतरिमगंज, पम्पापुर, परियावां, पूरे भिटारी, पायकेगंज बाजार, शेख का पुरवा, टकिया एवं तुलसी का पुरवा इत्यादि में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि पेयजल योजना से जलापूर्ति नियमित रूप से की जाती है तथा मजरा बीबी का पुरवा मजरे के कुछ स्थानों में नाली निर्माण के समय पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिसे ठीक कराये जाने हेतु फर्म के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया। साथ ही ग्रामवासियों को पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से प्रदान करने तथा किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान इं. तौसीफ अहमद अधिशासी अभियन्ता, इं. विपिन कुमार वर्मा सहायक अभियन्ता, इं. सुरजीत मिश्रा जूनियर इंजीनियर, इं. मो0 असद जूनियर इंजीनियर, फर्म के प्रतिनिधि आलोक दूबे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
