शाहबाद। शनिवार को नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी आर.एस. जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक राजीव कुमार सक्सेना,की माता का बरेली में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार की दोपहर रामगंगा घाट पर कर दिया गया उनके अंतिम संस्कार में नगर के लोग शामिल हुए
वहीं दूसरी ओर रविवार को नगर के ट्रांसपोर्टर जमील बैग उर्फ मुन्ना बेग के पिता अख्तर बेग का ठंड लगने से निधन हो गया परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अख्तर लगभग 75 वर्ष की आयु के थे अत्यधिक ठंड के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते रविवार को उनका निधन हो गया रविवार को जौहर की नमाज के बाद उन्हें सुपर्द ए खाक कर दिया गया, उनके अंतिम संस्कार में चेयरमैन पति वसीम खा, पूर्व चेयरमैन मतलूब अहमद अंसारी समाजवादी पार्टी के नेता जावेद खा, माजिद मियां, कांग्रेस नेता शावेज खा। व्यापारी नेता गोरे खा,पूर्व सभासद फारुख बेग आदि शामिल रहे।
.jpg)