Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: श्री हरभजराम कृपा देवी ट्रस्ट अस्पताल ने किया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन


लखनऊ । भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में हर साल उनके जन्मदिवस पर नेत्र शिविर का आयोजन करने वाले श्री हरभज राम कृपा देवी ट्रस्ट  चिकित्सालय का सेवा कार्य अप्रतिम है। विगत 64 वर्षों से चिकित्सालय निरंतर मरीजों के लिए सेवा कार्य कर रहा  जो की बहुत प्रशंसनिय है.समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने यह बातें आज  श्री हरभज रामकृपा देवी ट्रस्ट चिकित्सालय में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए  कहा स आसिम अरुण ने कहा कि स्व. अटल जी के इस जन्म शताब्दी वर्ष में सेवा कार्य निरंतर चलते रहने चाहिए और अस्पताल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।राज्यसभा सांसद संजय सेठ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे उन्होंने भी हरभज अस्पताल द्वारा निशुल्क  नेत्र परीक्षण शिविर  के आयोजन को बहुत  पुण्य का कार्य बताते हुए कहा की साल भर में लगभग 70000 मरीज का इलाज यहां किया जाता है स अस्पताल का केवल अपने संसाधनों के बल पर ऐसा कर पाना बहुत बड़ी बात है ऐसा  पूर्व विधायक और ट्रस्ट के अध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता की दूरदर्शिता से ही संभव हुआ है.अस्पताल के सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि हमारे अस्पताल में 40 सालों से निशुल्क  नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण  शिविर का आयोजन होता आ रहा है।आज के कार्यक्रम में अस्पताल द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण के   प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे गएलाल स कार्यक्रम में अस्पताल के अध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता, वाइस चेयरमैन रमेश अग्रवाल ,सचिव अमित गुप्ता के अलावा ट्रस्टी सुशील अग्रवाल, सिद्धार्थ गुप्ता ,अरविंद गुप्ता ,,रजत गुप्ता तथा अस्पताल के चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |