रूद्रपुर। शहर में मीट मांस की दुकानें मंगलवार को बंद रखने के फैसले पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पहुंचकर इस फैसले के लिए महापौर विकास शर्मा का जोरदार अभिनंदन किया और उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान जय श्री राम, मुख्यमंत्री धामी जिंदाबाद और महापौर विकास शर्मा जिंदाबाद के नारों से नगर निगम परिसर गूंज उठा।
बता दें महापौर विकास शर्मा के निर्देश पर नगर निगम ने शहर में मीट और मछली विक्रेताओं के लिए एसओजी जारी की है। जिसके तहत प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को मीट मछली की दुकानें बंद रखने का नियम बनाया गया है इसके अलावा जनहित में मीट विक्रेताओं के लिए कई अन्य नियम भी बनाये गये हैं। मंगलवार को मीट दुकानें बंद रखने के फैसले से हिंदुवादी संगठनों में खुशी की लहर है। इसी को लेकर गुरूवार को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष राजा भारद्वाज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पहुंचकर महापौर विकास शर्मा का आभार व्यक्त किया और इस फैसले के लिए उनका जोरदार स्वागत करते हुए सम्मानित किया। इस दौरान मेयर और मुख्यमंत्री धामी के सम्मान में नारे लगाये गये। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने खेड़ा में ईदगाह की आड़ में कब्जा की गयी सरकारी भूमि को खाली कराने पर भी महापौर का आभार व्यक्त किया और उक्त जगह के शुग्किरण के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति मांगी।
इस दौरान हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष राजा भारद्वाज ने कहा कि महापौर विकास शर्मा ने मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला लेकर ंिहंदुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इस तरह का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में शायद रूद्रपुर पहला शहर है जहां पर अब नये साल से मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा यह निर्णय महापौर विकास शर्मा की सनातन संस्कृति के प्रति अटूट आस्था का परिचायक है ।
इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है, जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां की पवित्रता और डेमोग्राफी से छेड़छाड़ करने वालों को सबक सिखाने का काम कर रहे हैं उसी तरह रूद्रपुर में भी अब धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मीट मांस की दुकानों को बंद करने की पीछे लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है। इसी लिए नगर निगम ने मीट विक्रेताओं के लिए एसओपी जारी की है। इस एसओपी में मीट विक्रेताओं के लिए स्वच्छता को लेकर भी नियम बनाये गये हैं। नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माना और दुकान सील करने की कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।
महापौर ने कहा कि रूद्रपुर को उसके नाम के अनुरूप धार्मिक पहचान दिलाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। भगवान रूद्र के नाम से बसे इस शहर के प्रवेश द्वार इंदिरा चैक पर त्रिशूल की स्थापना जल्द होने जा रही है। इसके अलावा डीडी चैक पर भगवान शिव का डमरू लगने जा रहा है। इसे अलावा अन्य चैराहों पर भी इसी तरह के धार्मिक प्रतीक लगाकर शहर को धार्मिक स्वरूप प्रदान किया जायेगा। महापौर ने कहा कि शहरवासियों की धार्मिक आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग यहां पर डेमोग्रैफी को बदलने का प्रयास कर रहे हैं, उनक पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की आड़ में सरकारी जमीनों पर कब्जे नहीं होने दिया जायेगा। अतिक्रमणकारी चाहे कोई भी हो उसके बख्शा नहीं जायेगा।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्राी अनूप दत्ता,सुमित गुप्ता, राजा भारद्वाज, गिरीश राठौर, अजीत सक्सेन, पार्षद राजेन्द्र राठौर, पंकज कश्यप, रोहित, बॉबी भारद्वाज, आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
