बाराबंकी । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगू को जिला चिकित्सालय पुरुष की ओर से जागरूकता परेड का आयोजन किया गया। परेड में जिला अस्पताल के कर्मचारी, आईसीटीसी, डीएसटीआई, टीबी अस्पताल और टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़े कर्मियों ने प्रतिभाग किया। रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्यामल टंडन ने हरी झंडी दिखाकर किया।
डॉ. टंडन ने बताया कि इस वर्ष की थीम “बदलाव दर किनार, एड्समुक्ति पर सरकार” रखी गई है। उन्होंने कहा कि एड्स के लक्षण जानकर समय पर उपचार शुरू करने से मरीज सामान्य जीवन जी सकता है। आईसीटीसी परामर्शदाता विजय कुमार सिंह ने कहा कि एचआईवी टेस्ट गोपनीय रखा जाता है और किसी भी व्यक्ति को निःशुल्क जांच एवं परामर्श मिल सकता है।
टीवी-एचआईवी संयोजक शिशिर कान्भित ने अभियान को सफल बनाने में सहयोगी कर्मचारियों की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, टीबी अस्पताल और आईसीटीसी के कई अधिकारीदृकर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आशोक कुमार मिश्रा, रामस्वरूप सिंह, शिवराज सिंह, तिरोज कुमार सिंह, बृजेश कुमार गुप्ता, आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
