प्रतापगढ़ः बस की टक्कर से बाइक सवार घायल, रेफर
December 14, 2025
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र में एक बस की टक्कर से बाइक सवार युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। दिल्ली से आ रही यात्री सेवा ने लालगंज कोतवाली क्षेत्र के देवनाथपुर नारायनपुर के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। रविवार की सुबह करीब दस बजे हुई दुर्घटना में कोतवाली क्षेत्र के लोहंगपुर निवासी बाइक सवार जीतलाल सरोज (40) को गम्भीर चोटे आ गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर पहुंचाया। यहां प्रारम्भिक उपचार के बाद गंभीर दशा में चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
.jpg)