लखनऊः घर के बाहर खडे ई रिक्शा की बैटरी चोरी, करतूते सीसीटीवी कैमरे मे कैद
December 01, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे बीते चार दिन पूर्व चोरों ने एक घर के बाहर खडे ई रिक्शा की बैटरी चोरी घटना को अंजाम दे फरार हो गए। वही चोरों की करतूते घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया गीतापल्ली आलमबाग निवासी पंकज पुत्र ललित कुमार उसके पिता ने ई-रिक्शा संख्या यूपी 32 एन एन 8838 घर के बाहर बीते 26 नवम्बर की रात को खड़ा किया था जब अगले दिन रिक्शा देखा तो रिक्शे की बैटरी गायब थी । जिसकी खोजबीन के दौरान आस - पास लगे सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला है कि कुछ लोगो ने कार से आकर ई-रिक्शा की बैटरी चुरा फरार हो गए। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली मे पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार शातिर चोरों की तलाश की जा रही है।
.jpg)