देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली और दूसरा लखनऊ में-सीएम योगी
December 22, 2025
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले पर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ किया कि पूरे प्रदेश में इससे एक भी मौत नहीं हुई है। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब भी देश में चर्चा होती है तो ये विदेश भाग जाते हैं। इसके अलावा, उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर भी तंज कसते हुए कहा कि उम्र के चौथे पड़ाव पर तो हर कोई सच बोलने लग जाता है लेकिन समाजवादी उनसे झूठ बुलवा रहे हैं।
सदन में सीएम योगी ने कहा, 'देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब देश में कोई चर्चा होती है तो वह तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं। मुझे लगता है कि यही आपके बबुआ के साथ हो रहा होगा। वह भी देश से फिर जाएंगे इंग्लैंड के सैर-सपाटे पर जाएंगे और आप लोग यहां चिल्लाते रहेंगे।'
वहीं, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की तरफ उठाए गए मुद्दे का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बात पर मुझे इसलिए बोलना पड़ रहा है क्योंकि नेता विरोधी दल ने इसे सदन की कार्रवाई में उठाया। मैं कारण जानता हूं और एक छोटी सी कहावत है कि चोर की दाढ़ी में तिनका।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माता प्रसाद पांडेय के लंबे वक्त तक विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर सदन में कार्य की याद दिलाते और सच बोलने की हिदायत दी। सीएम योगी ने दावा किया कि यूपी में कोडीन कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एक्शन होगा। समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा।
उन्होंने ये भी बताया कि यूपी में इसका सबसे बड़ा होलसेलर है, जिसको एसटीएफ ने सबसे पहले पकड़ा और 2016 में उसको समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था। हमारी सरकार में समय-समय पर इस दिशा में Food Safety and Drug Administration की तरफ से छापेमारी की कार्रवाई भी होती रहती है।
