जियो-एयरटेल समेत कई कंपनियों के नेटवर्क एक साथ डाउन
December 14, 2025
देशभर में रविवार तड़के कई टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क में अचानक आई खराबी से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के यूजर्स ने स्लो इंटरनेट, कॉल ड्रॉप और नेटवर्क न मिलने की शिकायत की. नेटवर्क ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार यह समस्या सुबह करीब 3 बजे से 6 बजे तक सबसे ज्यादा रही.
डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक, रविवार सुबह तीन घंटे तक नेटवर्क से जुड़ी शिकायतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई. इस दौरान इंटरनेट की स्पीड बेहद धीमी रही और कई यूजर्स कॉल भी नहीं कर पाए.
खबर लिखे जाने तक सभी टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क सामान्य रूप से काम कर रहे थे. कंपनियों की ओर से इस आउटेज की आधिकारिक वजह को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नेटवर्क डाउन को लेकर नाराजगी जताई.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार देशभर में अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क एक साथ प्रभावित हो चुके हैं. बार-बार हो रही ऐसी तकनीकी दिक्कतों को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर भी नाराजगी जताते रहे हैं.
