गुरसहायगंज/कन्नौज। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझपुरवा के पायका मैदान मे चल रहे दस दिवसीय दंगल प्रतियोगिता मे आखिरी दिन देश के मशहूर पहलवानों ने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
जम्मू कश्मीर से आए पूर्व बीएसएफ के जवान जावेद गनी ने उत्तराखंड के कुंभकर्ण पहलवान को पटकनी देकर कुश्ती जीत ली। भयंकर दांव पेंच मे हुई इस कुश्ती से दर्शकों मे गजब का उत्साह देखने को मिला।
बुधवार को दंगल मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे फर्रुखाबाद जनपद के जिला पंचायत सदस्य व पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी के पुत्र जुनैद सिद्दीकी ने जम्मू कश्मीर से आए पहलवान जावेद गनी व उत्तराखंड के कुंभकर्ण पहलवान के बीच हाथ मिलवाया। आयोजकों ने मुख्य अतिथि जुनैद सिद्दीकी का फूल माला व पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया इसके उपरांत जुनैद सिद्दीकी ने कहा कि विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों और युवाओं मे नई-नई जानकारी के साथ आपसी प्रतिस्पर्धा जागृत होती है तथा नए-नए विचारों का आदान-प्रदान होता है इसी प्रकार से दंगलों के माध्यम से युवाओं की कुश्ती से पहलवानों के अंदर प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ नए-नए दांव पेंच देखने तथा सीखने का मौका मिलता है।
दंगल रेफरी जलालाबाद निवासी सादिक पहलवान ने दोनों पहलवानों के बीच कुश्ती करवाई। अंतिम दिन दंगल कमेटी ने छोटी बड़ी बारह कुश्तियां करवाई। नेपाल के महावीर थापा पहलवान ने राजस्थान के लाला पहलवान को पटकनी दी अयोध्या के काशीदास बाबा ने राजस्थान के बादशाह पहलवान को पटकनी देकर कुश्ती अपने नाम कर ली। जम्मू कश्मीर के गुलाम मोहम्मद ने उत्तराखंड के काला पहलवान को हराकर कुश्ती जीत ली।
इस दौरान पूर्व प्रधान वकील अहमद सिद्दीकी पूर्व सभासद अयूब सिद्दीकी राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जावेद हुसैन गुड्डू बंबईया परवेज फौजी सहित हजारों की संख्या मे श्रोता मौजूद थे।
