जामो: नीति आयोग के निदेशक द्वारा हुआ व्यापक निरीक्षण
December 11, 2025
जामो/अमेठी। जामो जगदीशपुर विकासखंड कार्यालय के निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी श्रीमती अंजलि सरोज अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहीं। निदेशक महोदय ने सभी पटलों, अभिलेख व्यवस्था तथा प्रांगण का परीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत आकांक्षात्मक विकासखंड जामों में भी खंड विकास अधिकारी श्री रतन सिंह के साथ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल निगम, पंचायती राज एवं बाल विकास विभाग के सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा की बात। ग्राम पंचायत भवन जामों में संचालित “माँ लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह” द्वारा मोमबत्ती निर्माण से संबंधित लघु प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। अमेठी। नीति आयोग, भारत सरकार के निदेशक मोहम्मद जुबैर अली हाशिम, आईएएस द्वारा आज जनपद अमेठी के आकांक्षात्मक विकासखंड जगदीशपुर एवं जामों का विस्तृत भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, सचिन कुमार सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे। निदेशक महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूह की प्रशंसा करते हुए उपयुक्त स्वयं-रोजगार को निर्देशित किया गया कि समूहों को उनके कौशल के अनुरूप प्रशिक्षण एवं विपणन सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे बड़े स्तर पर उद्यमिता विकसित कर सकें। निदेशक महोदय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आकांक्षात्मक विकासखंडों में कमजोर सूचकांकों को युद्धस्तर पर सुधारा जाए। शासन की किसी भी योजना से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे। विभागीय योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। नवाचार, तकनीक और फील्ड मॉनिटरिंग को प्राथमिकता दी जाए।
