सीएम के आवास और बैंक में दी गई बम होने की धमकी
December 01, 2025
भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ समय से कई प्रमुख स्थानों पर बम होने की धमकियां सामने आ रही हैं। हालांकि, जब पुलिस उस जगह की जांच करती है तो ये बम होने की सूचना फर्जी साबित हो जाती है। अब ताजा मामला केरल से सामने आया है जहां सोमवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आधिकारिक आवास और एक पलयम में मौजूद एक प्राइवेट बैंक में बम होने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, इन जगहों पर जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निजी सचिव को मिला था। इसके बाद पुलिस ने सीएम आवास यानी 'क्लिफ हाउस' पर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान श्वान दस्ते और बम खोजी दल का इस्तेमाल किया। हालांकि, जांच के बाद ये धमकी फर्जी पाई गई। पलयम के एक प्राइवेट बैंक में भी बम रखे होने की धमकी के बाद तलाशी ली गई जहां कुछ भी नहीं मिला।
पुलिस ने जानकारी दी है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री आवास में बम होने की झूठी धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने इस दौरान बताया कि इन सभी धमकी भरे ईमेल में तमिलनाडु के राजनीतिक घटनाक्रमों और वहां दर्ज मामलों का उल्लेख किया गया था। पुलिस के मुताबिक, ये बम की धमकी वाले ईमेल डार्क वेब के माध्यम से भेजे गए हैं। यही कारण है कि आरोपी का पता लगाने में मुश्किल आ रही है। एहतियात के तौर पर हर बार जांच की जाती है। पुलिस ने इस बार भी हुई घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
