Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कानपुर में डीएम साहब के सामने युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का, बोला- "सुनवाई नहीं हो रही


यूपी के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कानपुर के नरवल तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक सनसनीखेज घटना घटी। इस दौरान कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह जनता की फरियाद सुन रहे थे, तभी नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवां साढ़ गांव का रहने वाला युवक बउवन सिंह अचानक आगे आया और बोतल से खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। वह चिल्लाते हुए बोला- "सर, ऐसे ही न्याय मिलता है! हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही, आज जान दे देंगे। SO साहब हमें भगा देते हैं।"

अचानक डीएम के सामने घटी इस घटना से सभागार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फौरन प्रतिक्रिया दिखाई और घेरा बनाकर युवक को पकड़ लिया। किसी तरह उसे साइड में ले जाया गया, कपड़े बदलवाए गए और आग लगने से पहले ही स्थिति को काबू में कर लिया गया। गनीमत रही कि युवक ने माचिस या लाइटर नहीं जलाया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

बउवन सिंह ने बाद में अपना दर्द बयां किया। उन्होंने बताया कि वे फिल्मों में देखते हैं कि प्रशासन तब ध्यान देता है जब कोई इस तरह का कदम उठाता है। इसलिए उन्होंने यह तरीका अपनाया। DM ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। बउवन ने कहा, अब DM साहब ने कहा है कि अभी निर्णय लेते हैं, तो उम्मीद है न्याय मिलेगा।

पीड़ित की शिकायत गंभीर है। बउवन सिंह ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के ही सत्येंद्र, अभय सिंह और अखिलेश सिंह ने घर की नाली तोड़कर बंद कर दी है। इससे कच्चे मकान में पानी भर रहा है और घर गिरने का खतरा बना हुआ है। पड़ोसी धमकी देते हैं कि उनका बेटा फौज में है, इसलिए कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। थाने गए तो पुलिस ने भगा दिया, SDM से लखनऊ तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

बउवन की मां रानी देवी भी बेटे के साथ पहुंची थीं। उन्होंने रोते हुए बताया कि पड़ोसी महिलाओं ने उन्हें सीने पर चढ़कर पीटा है। पुलिस के पास गईं तो उन्हें भी भगा दिया गया। आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष ने पुलिस को पैसे देकर प्रभावित कर लिया है। मां ने कहा, "जब भी नाली ठीक करने की कोशिश करती हूं, वे रोकते हैं और मारपीट करते हैं। हम न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।"

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से सामने आई है, जिसमें युवक पेट्रोल छिड़कते और चिल्लाते दिख रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठ रहे हैं क्यों एक आम नागरिक को न्याय के लिए इतना सख्त कदम उठाना पड़ा? फिलहाल मामले में DM कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह ने घटना के बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |